वीडियो कान्फ्रेंसिंग के लिए हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर की आवश्यकता [Requirement of Video-Conferencing]

 वीडियो कान्फ्रेंसिंग के लिए हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर की आवश्यकता [Requirement of Video-Conferencing]

वीडियो कान्फ्रैंसिंग के लिए निम्नलिखित हार्डवेयर तथा सॉफध्येचर की आवश्यकता है।

1. मल्टी-मीडिया पी.सी. (माईक्रोफोन, सांऊड कार्ड तथा स्पीकर सहित पी.सी)

2. डिजीटल कैमरा (या वेबकैम)

3. इंटरनेट कनैक्शन

4. वीडियो कान्फ्रैसिंग सॉफ्टवेयर जैसे माइक्रो सोफ्ट नेट मीटिंग (Microsoft Net Meeting)

 वीडियो कान्फ्रेंसिंग के क्रम [Steps to hold a Video-Conferencing] 

1. डेस्कटाप पर माईक्रोसाफ्ट नेटमीटिंग को click करके नेट मीटिंग शुरु करें। स्क्रीन इस प्रकार दिखाई देगी।

2. नेट मीटिंग के काल मेनू (Call menu) से न्यू काल (New call) विकल्प चुनो एक dialog box स्क्रीन पर दिखाई देगा जैसा कि चित्र में दर्शाया गया है।

3. अपने मित्र रिश्तेदार का ई-मेल पता एक्टर करे। उन्हें सुररून सूचना मिलेगी कि आप उनसे कनैक्शन स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।

4. कनैक्शन स्थापित करके आप अपना डिजीटल कैमरा तथा माईक्रोफोन के प्रयोग से अपने मित्र से आमने सामने बात कर सकते हो।

 समाचार समूह (या यूजनेट) [Newsgroups (Or Usenet)]

समाचार समूह (Newsgroups), यूजनेट या क्लब या bulletin बोर्ड व सन्देश बोर्ड के नाम द्वारा भी जाना जाता है। यूजनेट का अर्थ है कि यूजर का नेटवर्क।

समाचार समूह एक ऐसा स्थान है जहाँ पर मिल सकते हैं। या प्रश्न पूछ सकते हैं दूसरों जिन विषयों समान रुचियों के लोग, अपने विचार व्यक्त करने के लिए को अपने विशेष प्रोजेक्ट के बारे में बता सकते है। 

सामान्यतः पर विचार विमर्श किया जाता है वे है- विज्ञान, राजनीति, समाचार, खेलकूद, कुकिंग, अन्तरिक्ष, कम्प्यूटर, मजाक इत्यादि। यह सूचि अन्तहीन है। इससे कई लोगों के बीच में वार्तालाप हो जाती है। सम्बन्धित सन्देशों के समूह को "ब्रेड" (thread) कहते हैं।

समाचार समूह कई प्रकार के हैं। समाचार समूह के उदाहरण है: कला, ज्योतिष, कम्प्यूटर भाषा C++ इत्यादि।

समाचार समूह का प्रयोग (using a newsgroup)

Newsgroup में शामिल होने के निम्नलिखित क्रम हैं:

1.Newsgroup को ढूँडने के लिए www.groups.google.com or www.groups.yahoo.com देब ब्राउजर के address bar पर टाईप करे और एन्टर का बटन दबाओ। स्क्रीन इस प्रकार दिखाई देगी।

2.हमारी सर्च क्वैरी के अनुसार, यह कुछ परिणाम प्रदर्शित करेगी। इच्छित वर्ग के लिंक (Link) को चुनो : सन्देशों की सूचि दिखाई देगी जैसा कि चित्र  में दिखाया गया है।

3. अपनी रुचिअनुसार अपने सन्देश के लिंक को click करो। सन्देश प्रदर्शित होगा जैसा कि चित्र में दिखाया गया है।

4. "Reply Button" या (Post reply) बटन दबाकर आप सन्देश का जवाब दे सकते हैं।

एफ.टी.पी. [FTP]

FTP का अर्थ है फाईल ट्रांसफर प्रॉटोकॉल (File Transfer Protocol)। FTP इंटरनेट द्वारा एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर पर फाईलों के स्थानान्तरण की विधि को परिभाषित करता है। 

एक कम्प्यूटर जो एकत्रित, फाईलों को स्थानान्तरण करने के लिए प्रोटोकॉल का प्रयोग करता है उसे FTP या FTP साईट कहते है। संसार में सैकड़ों FTP सर्वर हैं जहाँ से फाईलें हमारे कम्प्यूटरों में कॉपी की जा सकती है।

FTP सर्वर दो प्रकार के हैं: 

(a) पब्लिक सर्वर या बेनामी सर्वर: कोई भी व्यक्ति पब्लिक FTP सर्वर से जुड़कर फाईलों को कॉपी कर सकता है।

(b) निजि FTP सर्वर : निजी FTP से जुड़ने के लिए एक पासवर्ड की आवश्यकता होती है।

जब आप अपने कम्प्यूटर से एक दूर दराज कम्प्यूटर में फाईल स्थानांतरित करते हो तो उसे "फाईल-अपलोडिंग (File uploading)" कहते हैं। 

और जब आप किसी दूसरे कम्प्यूटर से अपने कम्प्यूटर में फाईल ट्रांसफर करते uploading) हो तो इसे "फाईल डाऊनलोडिंग (File downloading)" कहते पब्लिक सर्वर पर फाईल "अपलोडिंग" संग्रह नहीं है। इसलिए आपको "अपलोडिंग" के लिए एक प्राईवेट यूजर अकाऊंट के साथ अपने login नाम तथा पासवर्ड की आवश्यकता होती है। है। 

सामान्यता FTP Client/Server सिद्धान्त पर कार्य करता है। A client program, सर्वर कम्प्यूटर पर सूचना तया सेवा प्राप्त करने के लिए सर्वर से जुड़ता है।

 आपका वेब ब्राउजर जैसे कि माईक्रोसोफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर FTP client के रूप में कार्य कर सकता है। FTP को प्रयोग करने के मूल क्रम इस प्रकार है।

(i) FTP सर्वर से जोड़ो।

(ii) जो फाईल आप चाहते है उस फाईल को निर्देशित (Navigate) को।

(iii) फाईल को स्थानांतरित करो।

बेनामी FTP द्वारा फाईलों में एक बहुत बड़ी वैरायटी उपलब्ध है। वे इस प्रकार है:

(i) फ्रीवेयर (Freeware): पूर्णतया मुक्त सॉफ्टवेयर जैसे कि Games, Clipart इत्यादि ।

(ii) शेयर वेयर (Shareware): सॉफ्टवेयर जो कि आप ट्रायल समय के लिए प्रयोग कर सकते हो।

(iii) अभिलेख (Documents): Research papers, articals, internet documents.

(iv) अपग्रेड तथा पैचस (Upgrades & Patches): वर्तमान सॉफ्टवेयर के अपग्रेड और सॉफ्टवेयर समस्याओं के फिक्सिस (Fixes) करना।

 वेब ब्राउजर द्वारा फाइलों की डाउनलोडिंग [Downloading File through web browser]

आप अपने वेब ब्राउसर द्वारा फाईले आसानी से डाउनलोड कर सकते हो परन्तु आप बेनामी यूजर के रूप में फाईले upload नहीं कर सकते। फाइलों को डाउनलोड करने का क्रम इस प्रकार हैं

1. अपने वेब ब्राउजर के address bar पर FTP सर्वर या FTP साईट का address टाईप करो तथा Enter key को दबाओ।

FTP://rtfm.mit.edu/pub/ स्क्रीन इस प्रकार दिखाई देगी।

2.वेब-ब्राउजर FTP की दी गई साईट को खोलता है। FTP सर्वर के विषयो (contents) को दो बार click करके खोला जा सकता है। जैसा तक चित्र  में दर्शाया गया है।

3.इस बात को नोट किया जाए कि फाईल icon तथा text name द्वारा भी प्रदर्शित की जा सकती है। अपने कम्प्यूटर में फाईल को डाऊनलोड करने की दो विधियाँ है।

प्रथम विधि :

फाईल के नाम को दो बार click करो। फाईल ब्राउजर विन्डो पर प्रदर्शित होगी। अपने कम्प्यूटर पर फाईल को डाउनलोट करने के लिए "save as file" का प्रयोग करो।

द्वितीय विधि :

(i) फाईल के नाम के icon को click करके फाईल चुनो।

(ii) चुनी हुई फाईल को "Right click" करो। एक संक्षिप्त "menu" दिखाई देगा।

(iii) संक्षिप्त menu से "copy to folder" विकल्प चुनो

(iv) अपने कम्प्यूटर पर "folder" को specify करो जहाँ पर आप अपनी file को सुरक्षित रखना चाहते हैं जैसा कि चित्र 1.16 में दिखाया गया है।

टेलनेट [Telnet]

टेलनेट एक प्रोटोकॉल है जिसके द्वारा एक कम्प्यूटर दूसरे दूरदराज कम्प्यूटर से जुड़ता है। इस विधि को "Remote login" कहते हैं। इस प्रकार "login" की सेवा तथा दूर दराज कम्प्यूटर के उपयोग को "Telnet" कहते हैं।

"Telnet" भी "Clinet/server" सिद्धान्त पर कार्य करता है। टेलनेट के द्वारा संसार के अन्य कम्प्यूटर पर इंटरनेट संसाधनों का प्रयोग कर सकते हैं।

 टेलनेट द्वारा संसाधनों की एक बहुत बड़ी वैरायटी उपलब्ध है। उदाहरणतयाः Library catalogues, databases, दूसरे इंटरनेट जैसे FTP, Gopher और WWW इत्यादि ।

इस सेवा का उपयोग करने के लिए यूजर "Telnet client" का उपयोग करके कनैक्शन जोड़ता है तब वह दूसरे कम्प्यूटरों को सेवा प्रदान करता है।

 "Telnet" का प्रयोग करना इस प्रकार है जैसे कि एक Terminal का प्रयोग करके remote host पर कार्य करना।

 जब तक किसी को किसी विशेष चीज की आवश्यकता न हो, शायद वह कभी भी दूर दराज कम्प्यूटर के साथ मेल नहीं करना चाहेंगे। अब सेवाओं के लिए कई इंटरनेट hosts स्थापित किये गए हैं ताकि कोई भी विशेष मेहमान प्रतिबन्धित अधिकारों के साथ उसका प्रयोग कर सके।

टेलनेट साईट से जुड़ने के क्रम [Steps to Connect to a Telnet Site] 

1.Run Telnet client

"Telnet Client को run करने के क्रम इस प्रकार हैं

(i) स्टार्ट (Start) पर click करो।

(ii) रन (Run) कमाण्ड पर click करो।

(iii) Run डायलॉग बाक्स में Telnet या C:\windows\telnet टाईप करो और एन्टर बटन दबाओ।

निम्नलिखित स्क्रीन  दिखाई देगी।

2.टेलनेट साईट से जुड़ना (Connect to Telnet Site)

टेलनेट साईट को खोलने के लिए "Open" टाईप करने के बाद "prompt" के सामने टेलनेट साईट का पता टाईप करो।

 उदाहरणतयाः न्यूयार्क पब्लिक लाईब्रेरी का पता टाईप करें। alpha. Stpaul.lib.mn.us. निम्नलिखित स्क्रीन  दिखाई देगी।

3. अब आप टेलनेट साईट में "Default menu" को देखोगे जैसा कि चित्र में दर्शाया गया है।

4. स्क्रीन पर उपलब्ध विकल्पों में से एक विकल्प चुन कर आप साईट पर पढ़ने का आनन्द ले सकते हैं।

5. कनैक्शन को विच्छेद करने के लिए "Close" बटन click करो।

अन्य इंटरनेट सेवाएँ [Other Internet Service]

अन्य इंटरनेट सेवाएँ इस प्रकार है :


1.GOPHER : Gopher इंटरनेट पर menus या आइटम की सूचि के रूप में संसाधनों का एक समूह प्रदर्शित करता है। प्रत्येक Gopher सर्वर में एक मुख्य "menu" या उप-मीनू को एक Series होती है, Gopher का प्रयोग करने के लिए, सभी को एक "menu item" चुनना होता है। 

मीनू आइटम विभिन्न प्रकार के संसाधनों जैसे, फाईल, पिक्चर, दूसरे इंटरनेट संसाधनों इत्यादि की ओर संकेत कर सकता है। इस प्रणाली द्वारा उपलब्ध सभी सूचनाओं को Gopher space कहते हैं।

 Gophers उपयोग करने में सरल, तीव्र तथा सर्वव्यापी है। इनके लिए "Graphical user interface" की आवश्यकता नहीं होती यह सेवा आन लाईन सेवाओं पर मुख्यता निम्नलिखित द्वारा प्रदान की जाती है।

(i) इंटरनेट स्लिप (Internet SLIP) या पी.पी.पी अकाउण्ट, (PPP account) (ii) Shevil अकाउण्ट, (iii) Compuserve, (iv) MSN

2.VERONICA : यह Gopher का एक यन्त्र है। Gopherspace में वस्तुओं को ढूँढने के लिए हम Veronica का प्रयोग कर सकते है। 

Veronica कुछ विशेष keywords पर Search का कार्य करता है। Veronica सभी menu item के लिए एक विशेष 'Gopher menu' का निर्माण करता है जिसके लिए Search की गई है।

3.WAIS (Wide Area Information Server): WAIS चुने हुए डॉक्यूमेंटो के अंशों का एक अलग से indexes को कायम रखता है। यह Indexes इस प्रकार है जैसे कि किसी किताब के पीछे उपलब्ध अनुक्रमाणिका। 

आप कोई भी अनुक्रमाणिका चुन सकते है और WAIS उस अनुक्रमाणिका में उपलब्स डॉक्यूमेंटो की सूची प्रदान करता है। WAIS उन डाक्यूमेटो को पढ़‌ने की इजाजत देता है। यह एक पूर्णतया "Text Search" प्रणाली है।

4.PING : Ping एक प्रोग्राम है जो इस बात को चैक करता है कि क्या हम इंटरनेट पर दूसरे कम्प्यूटर से संचार कर सकते हैं। यह एक संक्षिप्त सन्देश भेजता है जिसका, दूसरा कम्प्यूटर स्वतः उत्तर देता है।

5.FINGER : जब कोई "mail" प्राप्त करता है तो "finger" एक लाभदायक command है। Finger एक प्रोग्राम है जो नेट पर किसी दूसरे के बारे में सूचना प्रदर्शित करता है "Unix Systems" पर यह कमाण्ड हमें यह बताती है कि "Internet hosts" पर अब किसने लॉग ऑन (Log on) किया हुआ है। यह हमें उस व्यक्ति के बारे में इंटरनेट पर उपलब्ध अधिक से अधिक सूचना बताता है।


Post a Comment

0 Comments