नेट सर्फिग [Net Surfing]

 नेट सर्फिग [Net Surfing]

अपने कम्प्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने के बाद, आप लेट से सूचना को प्राप्त करने के लिये तैयार है। नेट की किसी साईट पर जाने के लिए आपको साईट का पता या साईट का url देने की आवश्यकता है

आप देखोगे की आपका ब्राउजर आपकी इच्छित साईट के "Home page" को प्रदर्शित करेगा। उस प्रकार आप वेद पर सभी साईटो को खोज सकते है। 

वेब खोजने की वित्ति को सामान्यता नेट सर्फिग कहते है आओ हम Net surfing के विभिन्न प्रकारो तथा ध के बारे में अध्ययन करें।

 Domain Name System (DNS)

"Domain Name" कम्प्यूटर या webserver को इंटरनेट पर ढूंढ़ने में सहायक होता है। एक विशेष "Domain Name" यह संकेत करता है कि वह कम्प्यूटर किस देश में स्थित है। 

तथा कौन सी संस्था (organization) इसकी मालिक है। "Domain Name Scheme" जिसके द्वारा सर्वर पहुं‌चाने जाते है उन्हे "Domain name system" कहते है।

 IP Address

कम्प्यूटरो के लिये "Domain name" प्रणाली का कोई उपयोग नही है क्योकि वे केवल अंको को समझते है। इसलिये प्रत्येक DNS नाम का एक र पकक्ष संख्यात्मक पता है जिसे "IP address" (Internet Protocol address) कहते है। 

जब कभी आप इंटरनेट पर किसी कम्प्यूटर से जूडने के लिये DNS लिखते है। तो यह DNS नाम पहले IP address में बदल जाता है। उस "IP address" का तब इंटरनेट पर कम्प्यूटर को तलाश करने के लिये उपयोग किया जाता है। 

यदि विशेष "DNS Name" डेटाबेस में नही मिलता तो एक उचित "Error" सन्देश प्रदर्शित होता है। 202. 54. 24. 230, "IP address" का एक उदाहरण है। "IP address" चार हिस्सो का है। प्रत्येक हिस्से को एक "Octel" कहते है। इस प्रकार एक "IP address" एक "32 bit" नम्बर है।

आखिर प्रश्न उठता है कि "Domain name" की आवश्यकता क्यो है। इसका उत्तर है :

1. "Domain name" को याद रखना आसान है

2. यदि कोई कम्प्यूटर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाता है तो उसका "IP address" परिवर्तत होना स्वभाविक है परंतु "DNS address" वही रहता है।

 URL Address

प्रत्येक वेब साईट या वेब पृष्ठ का एक अद्वितीय (unique) पता है जिसे URL (Uniform Resource location) कहते है। विशेष वेब पृष्ठ को तभी खोल सकते हैं यदि आप उसके URL को जानते है। वेव पृष्ठ को खोलने के लिये अपने ब्राउजर विंडो के "address box" में URL टाईप करो और "enter key" को दबाओ।

URL का Syntax इस प्रकार है।

type:// domain name/path

जहां

type संकेत करता है कि फाईल किस प्रकार के सर्वर में स्थित है। कम्पनियो द्वारा प्रयोग किये गये सर्वर है, http (hypertex transfer protocol), ftp (file transfer protocol) इत्यादि

Domain name सर्वर का पता है

path सर्वर पर फाईल के स्थान को बताता है। ॥ एक प्रकार का अलगाव है। जो आपके ब्राउजर को यह बताता है कि अगला शब्द वास्तविक URL होगा।

टिप्पणी: For most addresses even if you skip the http:// part (l.e. server part), the web browser inserts it on its own.

वेब पृष्ठ के निम्नलिखित URL पर विचार करों

http:// www. westminister. gov. uk/enviroment/index.cfm


Surfing the Internet

इंटरनेट पर 24 घन्टे किसी भी विषय से सम्बन्धित विशाल सूचनाएँ उपलब्ध है। Click करने पर किसी भी देश और किसी जगह की सूचना जैसे राजनैतिक, आर्थिक, रक्षा, खगोलीय, व्यापार इत्यादि उपलब्ध हो जाती है। 

आप इस प्रणाली द्वारा बैंकिंग कर सकते है। रेलवे और वायुयान आरक्षण करवा सकते है। किसी वस्तू को खरीद सकते है। अर्थात ई-वाणिज्य, संसार के किसी समाचार पत्र को पढ़ सकते हो।

 केवल click करने पर यह सब प्राप्त हो जाते है। ई-मेल आपका 24 घन्टे सूचनाओं को कम कीमत पर भेजने ओर प्राप्त करने का डाकघर है।

विशाल डेटावेस पर इच्छित सूचना को तलाशना आसान कार्य नहीं है।

टिप्पणी : Exploring web (or www) is generally known as Net Surfing. I

नेट सर्फिग के दो तरीके है:

(a) URL का प्रयोग करके,

(b) सर्च इंजन (Search engine) का प्रयोग करके

Web browsers प्रयोग करके नेट सर्फिग करना [Net surfing using a web browsers) 

यदि आपको इच्छित साईट का URL मालूम है। तब ढूंढ़ना बहुत सरल है। निम्नलिखित क्रम है:

1.वेवब्राउजर खोलो (अर्थात इंटरनेट एक्सप्लोरर)

2.अपने ब्राउजर के "address box" में इच्छित साईट का URL टाईप करो और "Enter key" को दबाओं (या "go" button को Click करो) उदाहरण के लिये URL इस प्रकार टाईप करो http://www.yahoo.com ओर "enter key" को दबाओं। स्क्रीन दिखाई देगी

3.आप देखोगे आपका ब्राउजर आपकों इच्छित साईट का "Home Page दिखाऐगा। इच्छित hyperlink (मान लो Travel) को click करो। स्क्रीन दिखाई  देगी।

4.उपरोक्त पृष्ठ में "hyperlink" भी हो सकते है। एक - एक करके इच्छित "hyperlink" को click करो और हमे वांछनीय सूचना आखिरकार प्राप्त हो जाएगी।

इस प्रकार आप web पर सभी साईट को खोज सकते हो।

टिप्पणी: Note that if you know the exact URL of web page, then type | it in address box of browser. Browser will display the desired page in one click.

 सर्च इन्जन का प्रयोग करने नेट सर्फिग करना [Net surfing using Search Engines]

यदि आपको किसी विशेष सूचना को देखना चाहते हो परन्तू आप को Website का URL मालूम नहीं है। तब आपको वांछित सूचना को प्राप्त करने के लिए एक सर्च इन्जन की आवश्यकता होगी ।

परिभाषा :

A search engine is a software that searches through a database of web pages on the web for particular information.

Web पर कई प्रकार के सर्च engine उपलब्ध है परन्तु सभी Engine पर "Searching" विधी लगभग समान है। सर्च इन्जन के कुछ उदाहरण इस प्रकार है।

http://www.google.com/

http://www.yahoo.com/

http://www.altavista.digital.com/

http://www.infoseek.com/

http://www.excite.com/

http://www.lycos.com/

किसी विशेष सूचना से सम्बन्धित Web पृष्ठो को खोजने के निम्नलिखित चरण है।

1. अपने ब्राउजर के "address box" पर सर्च इन्जन का URL टाईप करे।

2. Web Browser सर्च इन्जन के "Home Page को प्रदर्शित करेगा जैसा कि चित्र में दिखाया गया है।

3. दिये गये बाक्स मे सर्च की जाने वाली सूचना टाईप करो (मान लो राजीव गांधी)

4. "Search बटन" को click करो। अब सर्च इन्जन web के डेटाबेस पर खोजेगा और वेब पृष्ये के वांछित पृष्ठो के लिंक (Link) को प्रदर्शित करेगा जैस कि चित्र  में दर्शाया गया है।

5. वांछित सूचनाओं देखने के लिये उस "Link" को Click करो जो सूचना के अनुकुल हो जैसा कि चित्र  में दर्शाया गया है।

किसी विशेष सूचना के समकक्ष कई प्रकार के URL है। आप वांछित सूचना को प्राप्त करने के लिये कुछ साईट (or URL) खोल सकते हो।

वेब पृष्ठ के अंश को सेव करना [Saving Portion of Web Page]

जब आपको वेब पर वाछित वेब पृष्ठ मिल जाए तब आप वेब पृष्ठ का वांछित हिस्सा "Save" कर सकते है या प्रिन्ट कर सकते है। Web पृष्ठ के हिस्से को "Save" करने के निम्नलिखित चरण है:

1. Web पृष्ठ का वांछित हिस्सा चुनो।

2. "Right click" करो एक Sub-menu दिखाई देगा जैसा कि चित्र  में दिखाया गया है

3. "Send to" को Click करो

4. वेब ब्राउजर के "Minimize button" को Click करो (पृष्ठ यदि आवश्यक हो)

5. "डेस्कटाप" पर उपलब्ध "My computer Icon" को click करो।

6.वांछित फाईल खोलो जहां आप वेबपृष्ठ के हिस्से को "Save" करना चाहते है।

7. फाईल की वांछित स्थिती पर "Right click" करो फिर "Paste" Click करो।

 पूर्ण वेबपृष्ठ को सेव करना [Saving a Complete Web Page]

चरण निम्नलिखित है।:

1. वांछित वेब पृष्ठ खोलो

2. Click on File→ Save

As. "Save as dialog" बाक्स दिखाई देगा जैसा कि

चित्र में दिखाया गया

3.यदि चाहो तो फाईल का नाम "enter" करो

"Save" बटन को Click करो।

वेबपृष्ठ के एक हिस्से को प्रिंट करना [Printing a portion Web Page]

चरण निम्नलिखित है।:

1. वेब पृष्ठ में वांछित हिस्से को चुनो।

2. इसको "Right Click" करो। एक Sub-menu दिखाई देगा जैसा कि चित्र  में दर्शाया गया है।

3. "Print" को Click करो एक "dialog box" दिखाई देगा। जैसा कि चित्र में दर्शाया गया




4. "Selection radio buttons" को click करो।


5. प्रिन्ट करने के लिए "Print" बटन को click करो

फाईल डाऊनलोड़ करना [Downloading a File]


चरण निम्नलिखित है।:


1. जो फाईल "Download" करने योग्य है उन्हे "hyperlink" के रुप में प्रदर्शित किया जाता है।


2. आप देख सकते है कि स्क्रीन पर "Download now" बटन होता है। इसे click करो "File download dialog box" दिखाई देगा जैसा कि चित्र  मे दर्शाया गया है।

3. "Save" को click करो। एक "Save As dialog box दिखाई देगा जैसा कि चित्र में दर्शाया गया है।

4. File name टाईप करो और "Save" बटन को click करो।

5. आपकी Screen पर एक नई Window दिखाई देगी जो download progress" को इसमें पूर्ण होने तक दर्शायेगी जैसा कि चित्र  में दर्शाया गया है।

6. पूर्ण होने के बाद यदि आप फाईल को खोलना चाहते है। तो "Open " बटन को Click करो। नहीं तो "Cancel" बटन को click करो।

खोज के कुछ खास नुस्खे [Some Searching Tips]

जब आप सर्च इन्जन का प्रयोग करके नेट पर सर्फ करते हो। आप लाखो जोड़ो को स्क्रीन पर देखते है। परन्तु उनमें अधिकतर बेकार होते है। इसलिये वाछित सूचना के प्राप्त करने के लिये कुछ लाभदायक नुस्खो का प्रयोग करे। खोज की तीन चरण निम्नलिखित है।

1. अपनी अवधारणा को स्पष्ट करो (Identify your Concepts): जब आप "सर्च" को नियोजित (Planning) कर रहे होते हैं। तो आप अपने विषय को अलग-2 अवधारणाओं में बांटे। उदाहरणतयाः आपकी फसलो (Crops) पर "Global Warming के प्रभाव क्या है। इस केस में आपकी दो अवधारणाएँ है। "GLOBAL WARMING और CROP"

2. प्रत्येक अवधारणा के लिये सर्च परिभाषाओं की एक सूची बनाओ (Make a list of search terms of each concept): अपनी अवधाराणाओं को पहचानने के बाद, परिभाषाओं की सूची बनाओं जो प्रत्येक अवधारणा का वर्णन करती है। कुछ अवधारणाओं की एक term हो सकती है जबकि दूसरो की कई:

3.अपनी सर्च परिभाषाओ के बीच एक Logical relationship बनाओ यदि आप जानते है कि आप किस शब्द को खोजना चाहते है। आपको उनमे बीच Boolean logic का प्रयोग करके Logical relationship बनाने की आवश्यकता है।

 (a) OR logic: सर्च बाक्स में "College or university" टाईप करो और परिणाम देखो। "OR logic" सभी अद्वितीय रिकार्ड को पुन प्राप्त करने के लिये परिणाम की समीक्षा करता है जिसे के अन्दर एक परिभाषा, दूसरी परिभाषा या दोनो परिभाषा हो OR Logic एक जैसे परिभाषओं के खोज के लिये सामान्यता प्रयोग किया जाता है।

(b) AND logic: सर्च बाक्स में "poverty AND crime" टाईप करो और परिणाम देखो इस खोज में हम उस रिकार्ड के प्राप्त करते है जिसमे दोनो सर्च परिभाषाऐ उपस्थित है।

"AND Logic" के साथ हम जितने अधिक परिभाषाऐ चित्र  जोड़ते है। उतने ही कम परिणाम हमे प्राप्त होते है। "By default" लगभग सभी सर्व इन्जन शब्दो के बीच में space or + sign को "AND operator" के रुप में मानते हैं।

(c) NOT logic : सर्च बाक्स में "Rich NOT male" टाईप करो और परिणाम देखो इस खोज में हम उस रिकार्ड को प्राप्त करते है जिसमे केवल एक ही परिणाम उपस्थित होती है। केवल एक जो हमने सर्च द्वारा चुनी है NOT logic को "-" sign के साथ दर्शाया जाता है।

Post a Comment

0 Comments